यूक्रेन का यात्री विमान ईरानी मिसाइल से गिरा था


पहले अमेरिका ने आशंका जताई थी कि ईरान में जो यूक्रेन का विमान गिरा था, वह ईरानी मिसाइल का निशाना बना हो, ऐसा संभव है। अब ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने गुरुवार को कहा कि अब ऐसी जानकारी मिली है कि ईरान में दुर्घटनाग्रस्त हुआ यूक्रेन का बोइंग 747 विमान ईरान की मिसाइल की चपेट में आया था। उनका यह बयान कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के ऐसे ही बयान के बाद आया है। जॉनसन ने इस हादसे पर एक बयान जारी करते हुए कहा कि ‘ऐसी जानकारी है कि सतह से हवा में मार करने वाली ईरान की मिसाइल ने यह विमान गिराया है। यह हो सकता है कि ऐसा जानबूझ कर नहीं किया गया हो।’ साथ ही उन्होंने सभी पक्षों से तत्काल क्षेत्र में तनाव कम करने की अपील की है।


यूक्रेन के विमान में 176 लोगों की मौत हुई थी


बता दें कि बुधवार को यूक्रेन इंटरनेशनल एयरलाइन का बोइंग 737एनजी तेहरान से उड़ान भरने के कुछ समय बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। सूत्रों के अनुसार, इराक में अमेरिकी बलों को निशाना बनाकर किए गए मिसाइल हमले के कुछ देर बाद ही यह विमान हादसा हुआ था। यूक्रेन के इस दुर्घटनाग्रस्त विमान में 176 लोगों की मौत हुई थी, जिसमें 63 कनाडाई नागरिक शामिल थे। इसके अलावा 82 ईरानी, 11 यूक्रेनी, 10 स्वीडन , 4 ब्रिटिश और 3 जर्मनी के नागरिक भी दुर्घटना में मारे गए थे।


इस जांच में पूरी तरह से पारदर्शी की जरूरत : जॉनसन


जॉनसन ने कहा कि ‘हम कनाडा और हमारे अंतरराष्ट्रीय सहयोगियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और अब इसमें पूरी तरह से पारदर्शी जांच की जरूरत है। इस दुर्घटना में ब्रिटेन के 4 नागरिकों की मौत हुई। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने मांग की है कि इसमें जान गंवाने वाले लोगों के शवों को तत्काल उनके घरों तक सम्मानपूर्ण तरीके से भेजा जाए ताकि परिवार वाले अंतिम विदाई दे सकें।


कनाडाई नागरिकों के सवाल का जवाब दिया जाना जरूरी : ट्रूडो


इससे पहले ट्रूडो ने कहा था कि उन्हें खुफिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पता चलता है कि यूक्रेन एयरलाइन का विमान तेहरान से उड़ना भरने के ठीक बाद किसी जमीन से हवा में मार करने वाली मिसाइल से टकराकर गिरा था। हो सकता है यह जानबूझकर न किया गया हो, लेकिन कनाडाई नागरिकों के कुछ सवाल हैं और उनका जवाब दिया जाना जरूरी है।


ईरान ने कहा – आपके पास जो प्रमाण हैं, उपलब्ध कराएं


इस बीच, ईरान ने कनाडा से अपील की है कि यदि यूक्रेन का विमान गिरने के संबंध में उनके पास कोई भी प्रमाण है तो कृपया हमें उपलब्ध कराएं ताकि हम जांच को आगे बढ़ा सकें। गौरतलब है कि विमान हादसे के तत्काल बाद ईरान ने स्पष्ट कह दिया था कि वह दुर्घटनाग्रस्त विमान का ब्लैक बॉक्स अमेरिका को या विमान बनाने वाली अमेरिकी कंपनी को नहीं सौंपेगा


Popular posts